MP : यहां ‘कर्जमाफी’ नहीं चाहते किसान, यह है मांग

MP--Farmers-do-not-want-'debt-waiver'-here

भोपाल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी, जिसे अब सरकार अमल में ला रही है। किसानों से ‘जय किसान ऋण मुक्ति योजना’ के तहत फॉर्म भरवाए जा रहे है। लेकिन मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में करीब 800  किसानों ने ऋण माफी की योजना का लाभ लेने से इंकार कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब हमने कर्ज लिया ही नही तो कर्जमाफी कैसी। अगर हमने फॉर्म भर भी दिया तो इसका हमें लाभ ना मिलकर सीधा शासन को मिलेगा, जैसे 2009  में हुआ था। पहले सरकार गगनबाड़ा सहकारी समिति में हुए गबन की जांच करवाए फिर कर्जमाफी की बात करे।बताते दे कि यह प्रदेश का पहला मामला है। वही किसानों के इस रवैया से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News