कांग्रेस को अब BJP के एक्शन का इंतजार, बागियों के साथ आने से पार्टी गदगद

MP-Congress-to-watch-and-wait-for-BJP-to-take-action-against-rebel-

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी से बगावत करने वाले विधायकों पर पार्टी द्वारा अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पार्टी आलाकमान पर यह फैसला छोड़ दिया गया है। संसद सत्र की वजह से विधायकों को लेकर कोई कार्रवाई या फिर अन्य किसी भी तरह का एक्शन उनके खिलाफ पार्टी द्वारा नहीं लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेता फिलहाल नारायण त्रिपाठी औक शरद कोल से संपर्क कर उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर, बीजेपी के और भी विधायकों का पार्टी में आने की अटकलें जोरों पर हैं। इनमें खास तौर कांग्रेस की ओर से उन विधायकोंं को लेकर दावा किया जा रहा है जो पूर्व में कांग्रेस में रहे हैं और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। 

वहीं, कांग्रेस नेताओं के हवाल��� से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस फिलहाल किसी भी तरह के खतरे में नहीं है। बीजेपी के दोनों विधायकों ने अपने विवेक से कांग्रेस के लिए वोट किया है। वह हमारे साथ हैं। अब बीजेपी को यह फैसला लेना है कि वह आगे क्या कार्रवाई करती है। अगर बीजेपी उन्हें पार्टी से बाहर करती है तो वह सदन के सदस्य रहेंगे। स्पीकर को इस मामले पर अंतिन निर्णय लेना है। लेकिन उसके लिए उन्हें अगले सत्र तक का इंतजार करना होगा। और अगर विधायक अपनी इच्छा से इस्तीफा देना चाहते हैं तो फिर उप चुनाव में भी बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हम हर परिस्थिति में विधायकों को साथ खड़े हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News