मैरिज ब्यूरो ने शादी के सपने दिखाकर दर्जनों लोगों से की ठगी

Marriage-bureau-fraud-with-a-dozen-people

भोपाल। अशोका गार्डन थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर संचालित समायरा मैरिज ब्यूरो में दर्जनों लोगों से ठगी करने के आरोप लगे है। इस मामले में फरियादियों ने लिखित आवेदन के माध्यम से थाना सहित अन्य पुलिस आधिकारियों के पास शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद में मैरिज ब्यूरो संचालक व साथियों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन के अस्सी फि ट रोड पर समायरा कल्याल्ण समिति के संचालक शारिक सिदिक्की हैं। उनके ऑफि स में एक महिला काम करती है। आरोप है कि संचालक व महिला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मे शादी करने के नाम पर ठगी की है। लोगों से तिस तिस हज़ार रुपये लेकर हड़प लिए गए। जालसाजों जब शादी नहीं कराई तो फरियादियों ने रकम को वापस मांगा। आरोपियों ने रकम देने से साफ इनकार कर दिया है। पिछले कई दिनों से समायरा के आफिस में भी ताले लग चुके हैं। जिसके बाद में ठगी का शिकार लोग पिछले दिनों थाना अशोका गार्डन पहुंंचे। जहां पुलिस ने मामले का एक शिकायती आवेदन लेकर फरियादिायों को चलता कर दिया था। अब जांच के नाम पर पीडि़तों को टैलाया जा रहा है। फरियादी श्रीराम मालवीय पिता राम दयाल मालवीय निवासी सेमरी हरचन तहसील सुहागपुर जिला होशंगाबाद का ने बताया कि शारिक सिद्दीकी ने उनसे भी ठगी की है। इसी प्रकार दर्जनों लोगों को ठगा गया है। इस मामले की शिकायत थाना अशोका गार्डन में किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्टा पुलिस आरोपियों से राजीनामा करने का दबाव बना रही है। शारिक भाजपा के पार्षद का करीबी है। आला अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News