मरीजों को लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति, हमीदिया में शुरू होंगे 18 नए ओपीडी काउंटर

Patients-will-get-relief-from-long-lines-will-start-18-new-OPD-counter-in-Hamidia-hospital

भोपाल|  हमीदिया अस्पताल में मरीजों को लम्बी लाइन से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा| पर्चा बनवाने व दवा लेने के लिए अभी मरीजों को लम्बी लाइन में इन्तजार करना पड़ता है| इस समस्या को देखते हुए हमीदिया अस्पताल में 18 नए ओपीडी रजिस्ट्रशन काउंटर शुरू किये जाएंगे| अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने जीएमसी व हमीदिया के अधिकारियों के साथ जीएमसी में बैठक कर निर्देश दिए हैं। 

ओपीडी का पर्चा बनवाने में परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए नयी खिड़कियाँ शुरू की जाएंगी| इन काउंटर के खुलने से मरीजों को इलाज के लिए लम्बी कतार में खड़े होकर इन्तजार नहीं करना पडेगा| इसके अलावा 12 ड्रैग डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर भी शुरू होंगे| यह काउंटर ट्रामा सेंटर के नजदीक बनाये जाएंगे| जबकि शिशु रोग, नेत्र रोग और रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में इलाज कराने वाले मरीजों के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में बनेंगे| गुरूवार को संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं| अभी ओपीडी में रोजाना औसतन 1500 मरीज इलाज कराते हैं| इन मरीजों के ओपीडी और आईपीडी रजिस्ट्रशन के लिए अस्पताल में केवल आठ रजिस्ट्रशन काउंटर हैं| नए काउंटर खुलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News