दिल्ली में शिवराज, तय होगा नेता प्रतिपक्ष का नाम !

Shivraj-in-Delhi-will-decide-the-name-of-opposition-leader!

भोपाल |  विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक तरफ जहाँ भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं| वहीं नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर भी कवायद तेज हो गई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं और उनकी प्रदेश समेत राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात हुई। इस मुलाकात को नेता प्रतिपक्ष के चयन से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरूवार को उन्हें वापस भोपाल लौटना था, लेकिन शाम को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने के चलते वे आज रात को दिल्ली रुक रहे हैं। वे आज प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से भी मिलने वाले है। 

प्रदेश में 15 साल सत्ता में रहने वाली बीजेपी अब विपक्ष में बैठेगी, लेकिन उसके सामने जो बड़ी चुनौती है वह यह कि अपना नेता चुनना यानी नेता प्रतिपक्ष चुनना, हालांकि इस रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है, वहीं उन्हें अगर लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो उनकी जगह किसी ब्राह्मण वर्ग के नेता को सामने लाया जा सकता है। इसमें गोपाल भार्गव और नरोत्तम के साथ राजेंद्र शुक्ला का नाम है।  इसके अलावा पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम सहमति के साथ आगे आ सकता है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी चुनावी हार के कारणों की समीक्षा भी नेता प्रतिपक्ष के चयन के साथ कर रही है। खास तौर पर सवर्ण वर्ग के नाराज होने के पीछे के कारण पर भी चर्चा हो रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News