सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर, आमने-सामने आये शिवराज और कमलनाथ

भोपाल| मध्य प्रदेश में दो दिग्गज नेता एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं| मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी करते हैं| लेकिन इस बार दोनों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई| प्रदेश में खाद की किल्लत पर सीएम कमलनाथ ने कहा प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है, वहीं इसके जवाब में शिवराज ने कहा सच तो यह है कि आपकी सरकार किसानों को तबाह व बर्बाद कर रही है|

दरअसल, प्रदेश भर में इस समय किसान यूरिया को लेकर चिंतित हैं, कई जगह लम्बी लाइन में लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा है| जो कि अखबार की सुर्खियां बन रहा है, इसी मुद्दे को लेकर भाजपा सोशल मीडिया पर सरकार को घेर रही है| इस बीच सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है। किसान भाई चिंतित ना हो, यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासशील है। उनके ट्वीट पर शिवराज भड़क गए और उन्होंने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए लम्बी लाइनों में लगी किसानों की फोटो और अख़बार की कटिंग के साथ ट्वीट कर कहा पहले कर्जमाफ़ी का झूठा वादा किया, फिर बोनस व राहत की राशि के लिए तरसाया, अब यूरिया के लिए तरसा रहे हैं। 24 घंटे किसान लाइन में लगा है और आप कह रहे हैं कि हमारे पास पर्याप्त इंतज़ाम हैं। यह अकर्मण्यता की पराकाष्ठा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News