लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक, भाजपा से छिन सकता है बड़ा वोट बैंक

cm-Kamal-Nath's-Master-stroke--Big-Vote-Bank-Can-Break-of-BJP

भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश में 80 दिन का कार्यकाल पूरा कर रही है, इस दौरान सरकार ने पार्टी के वचन पत्र के आधार पर जनहित में जो ताबड़तोड़ फैसले किए हैं, उससे भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में तगड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि सरकार ने प्रदेश के सबसे बड़े ओबीसी वोट बैंट को साधने के लिए 27 फीसदी आरक्षण का फैसला किया है। साथ ही एससी-एसटी वर्ग का एक लाख तक का कर्जा माफ करने का भी ऐलान किया है। नाथ के इस फैसले से ओबीसी वोट इस बार चुनाव में भाजपा के पाले से सिखक सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा से वे सभी मुद्दे छीन लिए हैं, जिनके जरिए भाजपा चुनाव में कांग्रेस की घेराबंदी करने वाली थी। खासकर सरकार के बड़े फैसलों से तबादले उद्योग का आरोप दब सा गया है। मजेदार बात यह है कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के पाले से फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी तोड़ लिया है, अब सलमान मप्र की ब्रॉडिंग करेंगे। 

कर्जमाफी 


About Author
Avatar

Mp Breaking News