MP में फिर होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, आईएएस अफसरों की लिस्ट हो रही तैयार

cm-kamalnath-order-to-make-list-of-IAS-for-transfer

भोपाल। लोकसभा चुनाव में लागू हुई आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब सरकार ऐसे आईएएस अफसरों की तलाश कर रही है जो राज्य सरकार की योजनाओं को सही ढंग से जनता तक पहुंचा सकें। जिससे आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में सरकार को लाभ मिल सके, साथी है योजनाओं का भी क्रियान्वयन ठीक के किया जा सके। 

चुनाव से पहले सरकार ने मैदानी अफसरों की बड़े पैमाने पर अदला बदली की थी। अब सरकार के निशाने पर ऐसे अफसर हैं जो सालों से विभागों में जमे हैं। इनमें आईएएस, राज्य प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी भी शामिल हैं। कांग्रेस के वचन पत्र के प्रमुख बिंदुओं को पूरा करने के लिए इनसे संबंधित विभागों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री चाहते हैं इन विभागों की कमान ऐसे अफसरों को सौंपी जाए जो समय पर अच्छे परिणाम दे सकें। इसके लिए मुख्य सचिव से सीएम ने बैठक कर इस संबंध में चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News