दस्तक अभियान : उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कलेक्टर और सीईओ होंगे पुरस्कृत

dastak-mission--Five-collectors-and-CEOs-will-be-rewarded-with-excellent-work

भोपाल। प्रदेश में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दस्तक अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य किया जाना है । इसके लिए कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर क्लस्टर बनाकर काम करें। अच्छा काम करने वाले 5 जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। यह बात मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान मैदानी अफसरों से कही। उन्होंने कलेक्टरों से दस्तक अभियान की तैयारियों की जानकारी भी ली। यह अभियान अगले महीने 10 जून से 20 जुलाई तक प्रदेश भर में चलेगा। 

मोहंती ने अफसरों से कहा कि 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, कुपोषण नियंत्रण, टीकाकरण, टेकहोम राशन और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये दस्तक अभियान की तैयारियों को समय पर पूरी करें। 10 जून से 20 जुलाई तक प्रदेश में चलने वाले अभियान के क्रियान्वयन के लिये विकासखण्डों में ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनायें। प्रत्येक विकासखण्ड में 10 – 10 ग्राम पंचायत का एक क्लस्टर गठित करें। प्रत्येक क्लस्टर का एक नोडल अधिकारी बनायें। यह अधिकारी विकासखण्ड और जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क में रहेगा और क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों में दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण कड़ी होगा। किसी भी विभाग के अधिकारी को क्लस्टर का नोडल अधिकारी बनाया जा सकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News