योग दिवस पर दिग्विजय का PM मोदी पर तंज, ‘आप अच्छे इवेंट मैनेजर’

digvijay-singh-attack-on-pm-modi-on-yoga-day-

भोपाल। दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है|  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के तमाम शहरों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने योग कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा जिस प्रकार से पीएम मोदी आप इसे मीडिया इवेंट बना रहे हैं, यह पूर्ण रूप से अनुचित है। उन्‍होंने कहा कि आप अच्‍छे इवेंट मैनेजर से अच्‍छे मीडिया मैनेजर भी बन गए हैं।  आपकी सफलता का यही राज है। है ना?

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर पीएम मोदी पर योग कार्यक्रमों को लेकर निशाना साधा है| उन्होंने लिखा “मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं उसके लिये बधाई। लेकिन योग ध्यान प्रणायम अनेक प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा आसन ध्यान प्रणायम उसके शरीर के लिये उपयुक्त होगा”। उन्होंने आगे लिखा जिस प्र��ार से आप इसे मीडिया ईवेन्ट बना रहे हैं यह पूर्ण रूप से अनुचित है। हर व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्ग दर्शन में ही योग आसन करना चाहिये अन्यथा हर कोई आसन उसका नुक्सान भी कर सकता है। योग को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ जोड़ना ही उचित होगा”।


About Author
Avatar

Mp Breaking News