सांची पार्लर पर बिक रहे गुटखा-तंबाकू, कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई शुरू

gutka-tobacco-being-sold-on-Sanchi-Parlor--Action-on-commissioner's-instructions-

भोपाल| शहर के सार्वजनिक स्थानों पर दूध बिक्री के लिए आवंटित दूध के बूथ अब दुकानदारी के रूप में विकसित होने लगे हैं। जिसकी शिकायतें लगातार सामने आ रही है| भोपाल में सांची पार्लरों पर गुटखा-तंबाकू और जंक फूड बेचे जा रहे हैं, जिससे नशे के कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के सीईओ एसबी सिंह को इन पार्लरों पर बेचे जा रहे गुटखा और जंक फूड को बेचने पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार से कार्रवाई शुरू की गई है| 

संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश पर  दुग्ध संघ के अफसरों ने मंगलवार को राजधानी के कोलार, टीटी नगर, अशोका गार्डन, करोंद स्थित सांची पार्लर की जांच की। जहां सांची के प्रोडक्ट्स के अलावा कई पान, गुटखा, तंबाकू और जंक फूड बेचा जाना पाया गया, जिसे टीम ने जब्त कर लिया|  वहीं इलाकों के पार्लर संचालकों ने दूध फटने की शिकायत दर्ज कराई है। सीईओ सिंह ने बताया कि कुछ शिकायतें मिली हैं। इसकी जांच कराई जा रही है।  उन्होने बताया कि पार्लर की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। अभी इनकी जांच कर समझाइश दी जा रही है। दोबारा जांच में गड़बड़ी मिलने पर सांची पार्लर की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News