मप्र में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा, अगले 24 घंटे यहां तेज बारिश के आसार

heavy-rain-is-expected-here-for-the-next-24-hours-IN-MP

भोपाल| मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कहीं कहीं रुक रूककर तो कहीं लगातार बारिश से कई जगह हालात बिगड़ गए हैं| नर्मदा, ताप्ती, बेतवा सहित सभी प्रमुख नदियां कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं कई बड़े बांधों के गेट खोले गए हैं| हालाँकि फ़िलहाल तेज बारिश का सिलसिला थम गया है| बंगाल की खाड़ी में 12 अगस्त को नया सिस्टम बनने के संकेत हैं। इसके बाद एक बार फिर अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है| 

मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से अब तक 614 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश 550 मिली मीटर से 64 मिमी ज्यादा है। मप्र में बारिश का कोटा 30 सितंबर तक 953 मिली मीटर है।  प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान 10 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल में 9.8 सेमी पानी बरसा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News