सरकारी खजाने की हालत खस्ता, अब खुले बाजार से कर्ज लेने की तैयारी मे सरकार

kamal-nath-government-took-a-loan-again-in-mp

भोपाल।

प्रदेश का खजना खाली पड़ा है और विकासकार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है, अगले दो तीन महिनों में निकाय चुनाव होने है , ऐसे में वादों को पूरा करने सरक��र फिर से कर्ज लेने की तैयारी में है। खबर है कि  किसान कर्ज माफी से लेकर तमाम खर्चों को पूरा करने के लिए सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है।इस बार  कमलनाथ सरकार खुले बाजार से 1000 करोड़ रुपए का कर्ज़ उठाने जा रही है।यह कर्ज दस साल के लिए लिया जा रहा है। ऐसे में राज्य पर फिर से कर्ज बढ़ने की संभावना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News