जन अभियान परिषद में ताला डालने की तैयारी, 600 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

kamalnath-government-Prepare-for-locking-of-Jan-abhiyan-parishad--job-crisis-at-600-employees

भोपाल। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में काम करने वाली मप्र सरकार की संस्थान जन अभियान परिषद में सरकार ताला लगाने की तैयारी में है। इससे परिषद में सालों से काम कर रहे 600 से ज्यादा कर्मचारियों के सामने रोजी का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि राज्य शासन की ओर से परिषद को बंद करने की अधिकृत सूचना जारी नहीं की है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे बंद करने के संकेत दे चुके हैं। जिसके बाद प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान जन अभियान परिषद भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोपों से घिरी रही थी। कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी कि जन अभियान परिषद समितियो के माध्यम से भाजपा के पक्ष में काम कर  रही है। आयोग ने शिकायत की जांच में भी तथ्य सही पाए जान ेपर परिषद के कामकाज की निगरानी शुरू करा दी थी। चुनाव के दौरान ही जन अभियान परिषद कांगे्रस के निशाने पर आ गया था। यही वजह रही कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जन अभियान परिषद को बंद करने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही कैबिनेट में इस पर फैसला भी हो जाएगा 


About Author
Avatar

Mp Breaking News