मप्र में ‘वंदे मातरम्’ गायन के नए स्वरुप की आज होगी घोषणा

kamalnath-said-new-format-of-vandematarm-will-be-shared

भोपाल।  वंदे मातरम गायन पर वल्लभ भवन में रोक लगाए जाने के बाद के बीच अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सफाई दी है । उनका कहना है कि वह वंदे मातरम को नया रूप दे रहे हैं और यह कल घोषित हो जाएगा। 

दरअसल 1 जनवरी को वंदे मातरम के गायन पर रोक लगने के बाद कमलनाथ ने जिस तरह से इसकी वजह बताई थी उसके बाद मध्य प्रदेश में बवाल मच गया था। बीजेपी ने इस मुद्दे पर राजनीति शुरू कर दी थी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो 7 जनवरी को सामूहिक रूप से सभी विधायकों के साथ वल्लभ भवन प्रांगण में जाकर वंदे मातरम गायन की बात कही थी। इस रोक के चलते कांग्रेस की अच्छी खासी किरकिरी हुई और आखिर में कमलनाथ को ये फैसला लेना पड़ा कि वह वंदे मातरम गायन को पुनः शुरू कराएं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News