रायशुमारी बैठक में हंगामे के बाद कांग्रेस की कार्रवाई, जिलाध्यक्ष को हटाया

mp-congress-party-change-satna-district-president-

भोपाल/सतना। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है| कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है| उनकी जगह पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया  है। मध्यप्रदेश के पीसीसी उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने पत्र जारी करते हुए पूरी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मझगवां में लोकसभा चुनाव के लिए रायशुमारी के दौरान हुए विवाद के चलते यह कार्रवाई की गई है|  

दरअसल, मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दिलीप मिश्रा को नया ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। दिलीप मिश्रा की भी ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। मंगलवार को मझगवां पहुंचे लोस प्रभारी एवं पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के सामने अजय सिंह समर्थक और राजेंद्र सिंह समर्थकों में जमकर झूमा-झटकी हुई। सी विवाद में ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा भी शामिल हुए। मिश्रा और उनके समर्थकों ने लोकसभा प्रभारी के सामने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंककर मारी। हालांकि बाद में वरिष्ठों ने मामले को शांत कराया। हंगामे की बाद पूरे प्रदेश में फैलने के बाद दूसरे दिन पीसीसी ने जिला अध्यक्ष ग्रामीण को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपने नेताओं को अनुशाशन में रहने का सन्देश देना चाहती है, जिसके चलते आनन् फानन में यह कार्रवाई की गई है, ताकि आगे इस तरह की स्तिथि न बने| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News