MP ELECTION: भाजपा-कांग्रेस को ‘फतह’ की उम्मीद, प्लान ‘B’ भी तैयार

mp-election-BJP-Congress-expects-won-election-plan-'B'-also-ready-before-counting-

भोपाल| मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह 11 दिसम्बर मंगलवार को साफ़ हो जाएगा| मतगणना को लेकर सभी दलों ने तैयारियां कर ली है, वहीं जीत के लिए भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता दावा कर रहे हैं और अति आत्मविश्वास भी दिखा रहे हैं| हालाँकि यह भी तय है कि अगर दोनों ही पार्टी बहुतमत नहीं जुटा पाती है तो निर्दलीय और अन्य दल किंगमेकर की भूमिका में होंगे| जिसके लिए दोनों ही पार्टियों ने ‘प्लान बी’ बना लिया है| बहुमत से कम सीट मिलने पर निर्दलीय या अन्य दलों से लड़ रहे दमदार उम्मीदवारों पर भी उनकी नजर है और हर स्तिथि में इन्हे मनाने की कोशिश की जायेगी| 

दरअसल, टिकट कटने से नाराज बागी नेताओं ने चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा खेल बिगाड़ा है, बागियों से बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा नुकसान हुआ है, क्यूंकि भाजपा के कब्जे में अधिक सीटें थी और दावेदार भी अधिक थे| टिकट बंटवारे के बाद डैमेज कंट्रोल भी किया गया| लेकिन कई दिग्गज नहीं माने और निर्दलीय या सपा-बसपा का दामन थाम कर चुनाव मैदान में उतरे और गणित बिगाड़ा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News