मिलावटखोरी पर शिकंजा, अब सूचना देने पर 25 हजार का इनाम, सालों से जमे अफसर हटेंगे

mp-government-action-on-adulteration-in-madhya-pradesh-

भोपाल| मध्य प्रदेश में मिलावट का गौरखधंधा कर लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कस दिया है| प्रदेश में लगातार  छापामार कार्रवाई चल रही है। कई स्थानों पर मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत मामला भी दर्ज हुआ है। मिलावटखोरी की सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की गई है, ईनाम की राशि 11 हजार से बढ़कर 25 हजार रूपये कर दी गई है। वहीं खाद्य एवं औषधि विभाग में 10 वर्षो से एक ही जगह पदस्थ विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाया जाएगा| लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इसके निर्देश दिए हैं| मंत्री श्री सिलावट प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत भोपाल संभाग में कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने  कहा है कि प्रदेश में अब दूध के नाम पर सफेद जहर नहीं चलेगा। मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई में ढ़िलाई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री सिलावट ने कहा कि मिलावटखोरों की सूचना देने वालों के लिये ईनाम की राशि को बढ़ाकर दोगुना से भी अधिक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब ईनाम की राशि 11 हजार से बढ़कर 25 हजार रूपये कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News