‘महा’ लाएगा एमपी में तेज बारिश का दौर, फसलों को हो सकता है नुकसान

भोपाल।  इस बार मध्यप्रदेश से बारिश जाने का नाम नहीं ले रही है और ठंड दस्तक देने के मूड़ में दिखाई नहीं दे रही है। पहले ‘क्यार’ की मार से दीपावली के त्यौहार की चमक फीकी हुई और अब ‘महा’ ने बारिश का रूख एक बार फिर मप्र के तरफ मोड़ दिया है। अरब सागर में उठा तूफान ‘महा” अब और तीव्र शक्तिशाली तूफान बन गया है। 

दरअसल अरब सागर में चक्रवाती तूफान ‘महा’ की हलचल के तेज होने से 6 नवंबर के बाद भोपाल सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं। इस चक्रवात के कारण बीते 2 दिनों से लगातार रात के तापमान में बढोतरी हो रही है और इसी के ही साथ ठंड भी लेट ही प्रदेश में दस्तक देगी। अभी यह चक्रवात गुजरात के नीचे हैं। जैसे ही यह आगे बढेगा तो मप्र आगामी 15 तक बारिश का सिलसिला शुरू रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News