Pulwama Terror Attack: आतंक पर निर्णायक वार का वक्त : एनके त्रिपाठी

nk-tripathi-artical-on-Pulwama-Terror-Attack

पुलवामा आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीदों के बाद पूरे देश में गुस्सा है। कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार दोपहर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें 42 CRPF जवान शहीद हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के सभी राजनीतिक दलों और दुनिया भर में इस कायरने हमले की कड़ी निंदा की जा रही है| वहीं देश में अब एक ही आवाज उठ रही है, बदले की| जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी रह चुके एनके त्रिपाठी ने का मानना है कि इस घटना से सबक लिया जाए और निर्णायक कार्रवाई हो। केवल ‘कड़ी निंदा” से काम नहीं चलेगा। अब कठोर रुख अपनाते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंक का सफाया करना ही होगा। उन्होंने इस हृदयविदारक घटना पर एक लेख लिखा है| 

“कश्मीर घाटी में श्रीनगर से कुछ ही किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पुलवामा जिले के अवंतिपुर के पास सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें दु:खद रूप से देर रात तक 42 सुरक्षाकर्मियों की शहादत हो गई। अनेक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। 50 गाड़ियों से अधिक का यह काफिला सीआरपीएफ के लगभग दो हजार अधिकारियों और जवानों को लेकर जा रहा था। बताया जाता है कि घटनास्थल के पास आतंकवादियों ने अपनी गाड़ी, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था, उसे काफिले में चल रही एक बस से टकराकर विस्फोट किया। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलियां भी चलाईं। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार इस आत्मघाती हमले में सम्मिलित था। यह कायराना हमला पिछले अनेक वर्षों में घाटी में किया गया सबसे घातक आतंकवादी हमला बन गया। दक्षिण कश्मीर के स्थानीय आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला अत्यंत गंभीरता का विषय है। निश्चित रूप से इस घटना से सुरक्षा बलों को एक बड़ा धक्का लगा है”।


About Author
Avatar

Mp Breaking News