हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए ग्राहकों को नहीं देने होंगे अलग से पैसे

no-need-to-give-extra-money-for-high-security-number-plate

भोपाल। 

मप्र में सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का सिलसिला करीब तीन साल पहले ही बंद हो चुका था। इसके बाद से लेकर अब तक वाहन निर्माता कंपनियों की नंबर प्लेटें लगाई जा रही हैं। सिक्योरिटी के नाम पर प्लेट में ज्यादा कुछ नहीं होना, समय पर प्लेट नहीं लगाने, फीस ज्यादा लेने जैसे आरोपों के बाद इस व्यवस्था का संचालन कर रही लिंक उत्सव प्राइवेट लिमिटेड का कांट्रेक्ट निरस्त किया गया था। अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके पूरे देश में इस व्यवस्था को पुन: लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2019 से पूरे देश में लागू होंगी, जिसके तहत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एसएसआरपी) लगाना जरूरी हो जाएगा। इस तारीख के बाद से मार्केट में आने वाले सभी वाहनों में पहले से ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी रहेगी। इस व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को हाई सिक्योरिटी प्लेट पाने के लिए परिवहन डिपार्टमेंट में लाइन लगाकर इंतजार नहीं करना होगा। प्रदेशभर में इस योजना को व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए मप्र परिवहन विभाग ने डीलर प्वाइंट से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाई जा रही है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से लोगों को गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ के चलकर नहीं लगाने पड़ेगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News