राहुल गांधी के इस फॉर्मूले से कई दावेदारों पर टिकट का संकट

rahul-gandhi-formula-may-create-trouble-for-many-Claimants-in-loksabha-election

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन कर रही है। हाल ही में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बैठक की। इसमें राहुल गांधी ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक फॉर्मूला सबके सामने रखा था। अगर इस फॉर्मूले पर अमल हुआ तो कई मंत्री-विधायकों के बच्चों और रिश्तेदारों के टिकट पर संकट आ सकता है। सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी को चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो रही है। लेकिन राहुल के फॉर्मूले से इनके चुनाव लड़ने पर संकट के बादल छा सकते हैं। 

मोदी लहर में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में सिर्फ तो सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इसमें छिंदवाड़ा और गुना लोकसभा सीट शामिल है। भोपाल दौरे पर आए राहुल गांधी ने कार्यकर्ता में जोश भरते हुए प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा है। लोकसभा प्रभारी मैराथान बैठक कर रहे हैं। हर संसदीय क्षेत्र से दो से तीन नामों को पैनल में शामिल किया जा रहा है। सत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक और सांसद अपने बच्चों और रिश्तेदारों के लिए टिकट चाह रहे हैं। रविवार को छिंदवाड़ पहुंच मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने ही उनके बेटे को सांसद बनाए जाने के नारे जमकर लगे थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News