सट्टा बाजार इस पार्टी की बनवा रहा सरकार, सटोरियों की पहली पसंद बना यह दल

satta-market-trend-of-congress-winning-in-madhya-pradesh

भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सर्वे के बाद अब सट्टा बाजार भी कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है। एक महीने पहले तक भाजपा की जीत का दावा करने वाले सट्टा बाजारी भी अब हालात देख कर पलटी मारते दिखाई दे रहे हैं। राजधानी भोपाल में सट्टा मार्केट में कांग्रेस के सितारे बुलंद नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कांग्रेस सटोरियों की पहली पसंद बन गई है। जिससे प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सटोरियों का दावा है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस को 116 सीटें तक मिल सकती हैं। 

टाइम्स अॉफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने पहले तक अगर कोई शख्स बीजेपी पर 10 हजार की शर्त लगाता था तो उसे पार्टी के सत्ता में लौटने पर 11 हजार रुपये मिलने वाले थे वहीं किसी शख्स ने कांग्रेस के लिए 4400 रुपये का दांव लगाया है तो उसे विपक्ष की जीत पर 10 हजार रुपये मिलने थे। बुकीज का कहना है कि इस हफ्ते से अब वे सीटों की संख्या पर शर्त लगा रहे हैं न कि इस पर कि कौन सरकार बनाएगा। एक बुकी ने बताया, ‘हम यह नहीं कहना चाहते कि कौन की पार्टी सरकार बनाएगी। दांव खुले हैं। इस चुनावी मौसम में सट्टा बाजार अच्छा चल रहा है क्योंकि इस बार मुकाबला काफी करीब-करीब का है।’ बुकीज का कहना है कि सट्टा ट्रेंड भले ही वास्तविक परिणाम से अलग हो लेकिन मार्केट में कांग्रेस के लिए 116 से अधिक सीटें और बीजेपी के लिए 102 या अधिक सीटों का दांव लगाया जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News