नवासे के साथ घर जा रही थी वृद्धा, अनियंत्रित स्कूटी डिवाइडर से टकराई, मौत

scooty-slip-on-road-side-one-dead

भोपाल। खानूगांव सर्किल के पास में कल शाम को एक स्कूटी स्लिप हो गई। मोपेड पर पीछे बैठी एक अस्सी वर्षीय महिला का सिर गिरने के बाद में सड़क किनारे बने डिवाइडर में टकरा गया। सिर में गंभीर चोटे आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने वृद्धा व उनके घायल नवासे को 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नवासे का उपचार जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त मोपेड चला रहा युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। 

एएसआई रमेश मिश्रा के अनुसार मृतका जया बाई पति बंसीलाल (80) परवलिया सड़क थाना इलाका स्थित एक गांव की रहने वाली थीं। उनकी बेटी बरखेड़ी कलां भदभदा रोड थाना रातीबड़ इलाके में रहती है। वृद्ध बेटी के घर मेहमानी में थीं। कल उनका नवासा विशनु उर्फ सोनू उन्हें मोपेड से घर छोडऩे परवलिया जा रहा था। वह वीआईपी रोड से गुजर रहा था। तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। इस समय गाड़ी तेज रफ्तार में थी। खानूगांव सर्किल क्र ास करने के बाद में वह फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। तभी किसी ने सड़क को पार किया। जिसे देख घबराकर उसने ब्रेक लगा दिए। मोपेड अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे पीछे बैठी वृद्धा उछलकर रोड डिवाइडर पर जा गिरीं। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। जबकि नवासा गंभीर रूप से घायल हो गया है। एएसआई ने बताया कि सोनू प्रायवेट नौकरी करता है साथ ही गांव में बड़े भाई के साथ एक सर्विस स्टेशन का संचालन भी करता है। उसने अपने बयानों में फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने की बात से इनकार किया है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने की बात बताई है। सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News