धारा 370 पर अब नाथ के मंत्रियों का समर्थन, कांग्रेस में खलबली, नेताओं के सुर थामने बुलाई बैठक

sukhdev-panse-tarun-banot-support-the-decision-of-modi-government-on-article-370

भोपाल।  जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बंट गई है। कांग्रेस का एक धड़ा राहुल गांधी और गुलाब नबी आजाद जैसे बड़े नेता इसका विरोध कर रहे है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के भाई और वर्तमान विधायक लक्ष्मण सिंह जैसे नेता खुलकर समर्थन कर रहे है। अब कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने भी मोदी सरकार के फैसले का खुलकर समर्थन किया है। इस मुद्दे पर पार्टी अब अपने नेताओं के रुख से असमंजस में है, कोन्ग्रेस्स नेतृत्व ने 9 अगस्त को सभी राज्यों के नेताओं की दिल्ली में विशेष बैठक बुलाई है। जिसमे संभावना है कि पार्टी नेताओं को हिदायत दे सकती है| 

दरअसल, अनुच्छेद 370 हटाये जाने का कांग्रेस नेतृत्व ने विरोध किया है।  राहुल गांधी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को एकतरफा फैसले के चलते टुकड़ों में बांटा गया है, यह संविधान का उल्लंघन है। जबकी कांग्रेस के ही कई दिग्गज नेता इसका समर्थन कर रहे है, इस बीच पार्टी में ऐसे नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है, जो सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। अब कमलनाथ समर्थक मंत्री सुखदेव पांसे ने समर्थन कर सियासत गर्मा दी है। प्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांस ने केन्द्र सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने की कार्रवाई का स्वागत किया है। पांसे ने कहा- देश हित में लिए जाने वाले फैसलों का स्वागत होना चाहिए। ये फैसला सबको साथ लेकर होना चाहिए था।सुखदेव पांसे को कमलनाथ खेमे का मंत्री म��ना जाता है। सुखदेव पांसे बैतूल जिले के मुलताई से विधायक हैं और कमलनाथ के करीबी मंत्रिय��ं में से एक हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News