संसद नहीं जाएंगी बीजेपी की यह दो दिग्गज नेता

these-two-most-power-female-leader-distance-them-self-from-parliament-

भोपाल। भाजपा की दो दिग्गज महिला नेता लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बाद अब संसद से भी दूरी बनाने की तैयारी में हैं। एक तो पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन हैं और दूसरी हैं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज। दोनों ही महिला नेताओं ने राज्य सभा सांसद नहीं बनने के भी संकेत दिए हैं। 

दरअसल, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने स्वास्थ्य को कारण बताते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से उन्हें राज्यपाल बनाए जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर एक केंद्रीय मंत्री ने तो उन्हें बधाइ संदेश तक दे दिया था। हालांकि, कोई ओपचारिक घोषणा नहीं होने के कारण उन्हें अपना ट्विट डिलिट कर दिया था। वर्तमान में उनको राज्य सभा भेजे जाने की भी अटकलें तेज थीं। लेकिन सुषमा ने एक्स मेंबर आफ पार्लियामेंट के आडेंटिटी कार्ड के लिए आवेदन किया है। इससे संकेत मिल रहे है कि वह राज्य सभा भी जाने में खास इच्छुक नहीं हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News