इंदौर के व्यापारी के सुझाव से प्रभावित हुए राहुल गांधी, कमलनाथ को फोन लगाकर कही ये बात

Avatar
Published on -
rahul-gandhi-dials-kamalnath-during-his-meet-with-small-traders-in-apni-baat-rahul-ke-sath

भोपाल।

मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर कांग्रेस सजग हो गई है और नित नए तरीके तलाश रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राउंड टेबल पर कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की और निवेश के बारे में चर्चा की। बैठक के बाद कमलनाथ ने बताया कि वे पहले पुराने निवेश क्यों बंद हुए इसका पता लगाएंगें और फिर नए उद्योग शुरु करेंगें। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि जो उद्योग जितना अधिक रोज़गार देगा, उसे उतनी अधिक सुविधाएँ मिलेगी । वही दूसरी तरफ दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बंगले पर छोटे व्यापारियों से मुलाकात की और उनकी राय जानी। इसके बाद सीधे कमलनाथ को फोन लगाया और निवेश को लेकर कई बातों पर चर्चा की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News