दिग्विजय के मंच पर भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

BJP-leader-join-congress-in-presence-of-digvijay-singh-in-guna-district

 गुना | विजय जोगी|  बीजेपी के सर्व शिक्षा अभियान की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बल्लू काला पहाड़ आज कांग्रेस में शामिल हो गए| बल्लू काला पहाड़ ने चाचौड़ा विधानसभा में बीजेपी की तरफ से टिकट को लेकर दावेदारी पेश की थी, लेकिन टिकट न मिलने से नाराज रहे थे बल्लू काला पहाड़ कुछ दिनों तक खामोश रहे लेकिन अचानक आज बीनागंज के कुसुमपुरा में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस में शामिल हो गए और जिस पार्टी मैं अभी तक थे उसी पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए| 

इस दौरान कांग्रेस से पूर्व सीएम रहे दिग्विजय सिंह ने फिर ईवीएम मशीन को लेकर शंका जाहिर की है, उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन जांच के दौरान पोलिंग एजेंट कांग्रेस का बटन सौ सौ बार दबा कर देखें, कहीं ऐसा ना हो बटन दबा रहे हैं पंजे में और वोट ना चला जाए फूल में, पर्चा में गलत निकले तो देखकर तुरंत शिकायत करना| पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बीजेपी को चुनाव आते ही राम मंदिर की याद आती है और चुनाव के बाद राम मंदिर भूल जाते हैं, बीजेपी हमेशा हमें धर्म के नाम पर ठगती आई है| किसानों के सभी तरह के कर्जों  को माफ किया जाएगा, बेरोजगारों के लिए भी प्रयास किए जाएंगे| कांग्रेसी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने कहा की क्षेत्र को अगर विकास की राह से जोड़ना है तो शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए जाएंगे और आईटी कॉलेज खोलकर छात्रों के लिए भी नई सौगातें दी जाएंगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News