बोरों में 25 हजार की चिल्लर लेकर नामांकन भरने पहुंचा यह प्रत्याशी, गिनने में चार घंटे लगे

-Candidate-who-came-to-fill-nomination-with-coins-of-25-thousand

ग्वालियर । ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । पहले दिन 9 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट से नाम निर्देशन पत्र खरीदे। जिसमें एक प्रत्याशी ऐसा था जो नाम निर्देशन पत्र खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि दो बोरों में चिल्लर के रूप में लेकर पहुंचा। जिसे गिनने में कर्मचारियों को लगभग चार घंटे लग गए ।   

नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु होते ही पहले दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अलग अलग नजारे देखने को मिले । पहले दिन भाजपा, कांग्रेस अथवा किसी मुख्य पार्टी के प्रत्याशी ने तो नाम निर्देशन पत्र नहीं खरीदा लेकिन कुल नौ प्रत्याशी फॉर्म खरीदकर ले गए और एक प्रत्याशी ने फॉर्म जमा किया ।  पहले दिन की खास बात ये रही कि नाम निर्देशन पत्र खरीदने पहुंचे सोशलिस्ट यूनुटी सेंटर फॉर इंडिया(कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार सुनील गोपाल कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गए। सुनील गोपाल फॉर्म यानि नाम निर्देशन पत्र खरीदने के लिए आवश्यक राशि 25 हजार रुपए चिल्लर के रूप में लेकर पहुंचे । दो बोरों में भरकर लाई गई 25 हजाार रुपए की चिल्लर को देखकर कर्मचारी सकते में आ गए लेकिन भारतीय मुद्रा होने के कारण लेने से इंकार नहीं कर सके। 25 हजार रुपए की चिल्लर गिनने में तीन कर्मचारियों को लगभग चार घंटे लग गए। इस चिल्लर में एक, दो, पांच और दस के सिक्के शामिल थे। यहां बता दें कि पहले दिन कुल नौ नाम निर्देशन पत्र यानि फॉर्म बिके जिसकी राशि प्रति फॉर्म 25 हजार रुपए के हिसाब से दो लाख 25 हजार रुपए जमा हुए । गौरतलब है कि 23 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे लेकिन 17 यानि आज और 19 एवं 21 को शासकीय अवकाश होने के कारण नामांकन फॉर्म जमा नहीं किए जा सकेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News