केन्द्रीय मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारम्भ, कांग्रेस ने धरना देकर जताया विरोध

Avatar
Published on -
-Union-Minister-inaugurated-development-works-of-crores

ग्वालियर । लोकसभा चुनावों को नजदीक आते ही ग्वालियर में भूमिपूजन और लोकार्पण समारोहों में तेजी आ गई है। इतना ही नहीं श्रेय की राजनीति के चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे का विरोध कर रही है। दो दिन पहले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल के भूमिपूजन का भाजपा ने आक्रोशित होकर विरोध जताया था वहीँ आज ग्वालियर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किये गए 25 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का कांग्रेस ने विरोध किया। 

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को जलविहार परिसर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा किए जा रहे 25 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों के शुभारंभ किया मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है । विकास का पहिया घूमता रहना चाहिए। इसके लिए शहर के सभी जनप्रतिनिधियों का एक ही विजन होना चाहिए। चाहे वो केंद्र सर्कार या राज्य सरकार के प्रतिनिधि हों।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News