देशभक्ति के तरानों से गूँजा कला मंदिर, लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व शुरू

-sound-Art-Temple

ग्वालियर । गौरवशाली गणतंत्र दिवस की सांध्यबेला में आयोजित हो रहे “भारत पर्व”  में सतरंगी छटा बिखरी है।ग्वालियर के श्रीमंत माधव राव सिंधिया व्यापार मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन हो रहा है। कलेक्टर भरत यादव एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर भारत पर्व का शुभारंभ किया।

इस आयोजन में देशभक्ति के तराने गूँज रहे हैं। वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोकनृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने कलाकार कर रहे हैं।  भोपाल से श्री के. दामोदर राव के नेतृत्व में आए आठ सदस्यीय दल द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।  इसके बाद भोपाल की ही सुश्री सुमन्ति देवी भगत के 10 सदस्यीय दल द्वारा मनमोहक लोकनृत्य “ऊँराव” प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन स्वराज संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन व जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News