किराना स्टोर पर बिक रहे थे 18 प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, प्रशासन ने जब्त किये

18-banned-oxytocin-injections-were-sold-at-grocery-stores

ग्वालियर : मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक किराना स्टोर से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किये है। जब्त किये गए इंजेक्शन की संख्या 18 है।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग को पिछले कई दिनों से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री की सूचना मिल रही थी। विभाग को कम्पू थाना क्षेत्र में गुड़ी गुड़ा के नाके के पास किसी ने इसकी बिक्री की सूचना दी। जिसके बाद जब ड्रैग इन्स्पेक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का अमला कमल किराना स्टोर पर पहुंचा तो वहां उसे 18 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। टीम ने जब दुकान संचालक से इस प्रतिबंधित ड्रग के बारे में पूछ ताछ की तो वो ज्यादा कुछ नहीं बता सका। जिसके बाद ड्रग इन्स्पेक्टर अजय ठाकुर ने सभी इंजेक्शन को जब्त कर लिया। गौरतलब है कि दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए इन इंजेक्शनों का गैरकानूनी तरीके से उपयोग किया जाता है जबकि सरकार ने इसपर प्रतिबन्ध लगा रखा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News