ट्रैफिक और रोड बाइंडिंग में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाये,साइकिल ट्रैक भी तोड़ा

Removal-of-encroachment-in-traffic-and-road-binding

ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में रोड बाइंडिंग और ट्रैफिक में बाधा बन रहे अतिक्रमण को आज प्रशासन ने SDM की मौजूदगी में हटा दिया। रविवार को कलेक्टर के निर्देश पर इस क्षेत्र का निरीक्षण प्रशासन की टीम ने किया था और 11 संस्थानों को नोटिस दिए थे कि वे 24 घंटे में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करें लेकिन जब  दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए तो मंगलवार को नगर निगम ने निर्माणों पर लाल निशान लगा दिए और अतिक्रमण किये हिस्सों को आज हटा दिया।

सिटी सेंटर शहर का महंगा व्यावसायिक क्षेत्र है यहाँ बड़े बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान है जिसके चलते यहाँ भारी ट्रैफिक रहता है। ट्रैफिक की समस्या के चलते जब यहाँ का निरीक्षण किया गया तो मालूम चला कि ज्यादातर निर्माणकर्ताओं ने यहाँ रोड बाइंडिंग की सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखा है जिसके बाद रविवार को कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने यहाँ निरीक्षण किया और 11 संस्थानों को नोटिस दिया जिसमें होटल, शो रुम और मॉल शामिल है। इन्हें 24 घंटे में नगर निगम में ओने दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए लेकिन केवल एक के अलावा किसी ने दस्तावेज नहीं सौंपे। उसके बाद मंगलवार को निशान लगाकर रोड बाइंडिंग के हिसाब से सड़क के दोनों तरफ 50-50 फीट नापकर लाल निशान लगा दिए  और आज इन अवैध निर्माणों को हटा दिया गया। खास बात ये रही कि इस अवैध निर्माण में नगर निगम का साइकिल ट्रैक भी आ रहा था उए भी हटा दिया गया। SDM अनिल बनवारिया के अनुसार हमने दो कैटेगरी में बिल्डिंग्स डिवाइड की हैं जिसमें 2015 से पहले बनी बिल्डिंग  से 15 मीटर और 2015 के बाद बनी बिल्डिंग से 20 मीटर छोड़ना है उसी हिसाब से कार्रवाई की गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News