मतगणना स्थल पर बनेगा नो मैन्स जोन, 500 मीटर के दायरे में रहेगी नो एंट्री

counting-zone-will-be-no-entry-for-on-result-day

ग्वालियर। 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए ग्वालियर के एम एल बी कॉलेज तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा के लिए 2 हजार जवानों को शहर में  तैनात किया जायेगा। साथ ही मतगणना स्थल पर 500 मीटर के दायरे में आम आदमी के एंट्री प्रतिबंधित रहेगी इसे नो मैन्स जोन घोषित किया गया है।

12 मई को ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। उसके बाद से एम एल बी कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में इवीएम को रखा गया है। 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। मतगणना स्थल के चरों तरफ 500 मीटर के दायरे को नो मैन्स जोन बनाया गया है। यानि मतगणना से जुड़े कर्मचारियों,अधिकारियों के अलावा ये एरिया आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर आने वाले राजनैतिक पार्टियों के एजेंट,अधिकारियों और मीडिया के लिए पार्किंग प्लेस और एंट्री गेट फायनल कर लिए गए हैं। मतगणना स्थल के आसपास ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। मतगणना स्थल सहित पूरे शहर की सुरक्षा के लिए 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। जिसमें से मतगणना स्थल पर 300 जवान और मतगणना स्थल के बाहर 500 जवान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News