मोबलिंचिंग की ब���ती घटनाओं के बाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

gwalior-sp-issue-advisory-against-mob-lynching-

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ती मोबलिंचिंग यानि भीड़ द्वारा पीटे जाने की घटनाओं के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है । पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बच्चा चोरी के शक में तीन लोगों को पकड़कर उनके साथ शंकरपुर में घटी मारपीट की घटना के बाद एडवाइजरी जारी करते हुए शहर के लोगों से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है। 

गौरतलब है कि मोबलिंचिंग का जहर ग्वालियर तक पहुँच गया है । यहाँ भी भीड़ बिना पुलिस के भय के कानून अपने हाथ में लेने लगी है। ताजा मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर का है। जहाँ आज भीड़ ने एक बाबा और उसके दो साथियों को बच्चा चोर समझकर लाठी और सरियों से जमकर मारा। दरअसल कुलैंथ के काली मंदिर का पुजारी सखी बाबा उर्फ़ पायल अपने दो साथियों दीपक खटीक और रिंकू खटीक के साथ शंकरपुर आया था। लेकिन यहाँ रहने वालो को लगा कि ये बच्चा चोर हैं । जब ये तीनों मोटर साईकिल से मोबाइल सुधरवाने जा रहे थे तो भीड़ ने उनकी गाड़ी में डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया और उनकी मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने लात घूंसों के साथ लाठी और सरियों से तीनों को जमकर मारा। मारपीट में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और भीड़ से तीनों को बचाया। बिना किसी सुबूत के कानून अपने हाथ में लेने वाली भीड़ इतनी बेकाबू थी कि यदि पुलिस समय पर न��ीं पहुँचती तो किसी की जान तक जा सकती थी। घटना का वीडियो तत्काल वायरल हो गया। बाद में पुलिस सभी को थाने लेकर आई उसके बाद सखी बाबा और उसके सथियों की शिकायत पर उन्हें पीटने वाले सलमान खान,करण राजपूत और रवि खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News