मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती: पांच साल आयु सीमा बढ़ाने की तैयारी में कमलनाथ सरकार

MPPEB mp police recruitment 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में होने वाली भर्ती के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। पुलिस भर्ती के लिए कमलनाथ सरकार पांच साल आयु सीमा बढ़ान सकती है। यह प्रस्ताव कैबिनेट में पेश होगा। अभी तक 28 वर्ष आयु सीमा है लेकिन अब यह बढ़ने के बाद 33 साल हो जाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है। सरकारी कर्मचारियो के लिए भी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। स्थाई कर्मियों की रिटायरमेंट आयु को भी 60 से बढ़ा कर 62 कर सकती है। 

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में 28 मामलों पर विचार किया जाएगा। पुलिस, परिवहन, आबकारी, वन, जेल सहित अन्य विभागों के वर्दीधारी पदों के लिए आयु सीमा 2017 की तरह 33 साल रखी जाएगी। इसमें महिला तथा आरक्षित वर्ग को पांच साल की छूट रहेगी। अनुदान प्राप्त कॉलेजों के शैक्षणिक स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 कराने से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर नीति, युवाओं को उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए जमीन देने, भोपाल के कोहेफिजा में वॉटर स्पोर्टस नोड की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय के पक्ष में भूमि का आवंटन करने, श्री सत्य साई मेडिकल एवं हेल्थ केयर ट्रस्ट को बच्चों के हृदय रोग संबंधी अस्पताल खोलने के लिए नैनोद इंदौर में 10 एकड़ जमीन निशुल्क देने पर विचार किया जाएगा। बैठक में विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधन विधेयक और संविदा नियुक्तियों के प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जाएंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News