पिपरिया में राहुल गांधी ने जनता से पूछा- व्यापमं घोटाले की जांच होनी चाहिए या नहीं ?

rahul-gandhi-election-rally-in-pipariya-hoshangabad

होशंगाबाद| मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पिपरिया में आज कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे| मंच से राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और न्याय योजना का बखान किया| राहुल ने कहा चौकीदार चोर है नारा मैंने नहीं दिया, ये जनता की आवाज है। मैं चौकीदार कहता हूं लोग चोर के नारे लगाने लगते हैं। मैं एक बार छत्तीसगढ़ में सभा कर रहा था मैं बोल रहा था चौकीदार साहब ने क्या-क्या घोटाले किए। इसके बाद मैंने जैसे ही चौकीदार कहा वहां बैठे कुछ युवा बोले चोर है। ये मेरा नारा, कांग्रेस का नारा नहीं है। ये देश के किसान का नारा है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। अब वे प्रोजेक्टर पर पढ़कर बोलते हैं। 

राहुल ने अपनी न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं देश की 25 करोड़ आबादी को पैसे देना चाहता हूं। इन लोगों के खातों में हर महीने 72000 रुपए आएंगे इसके बाद उन्होंने 72000 रुपए का आंकड़ा कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान से कागज पर लिखवाया। राहुल गांधी ने भाषण के बीच व्यापम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ मुखातिब होते हुए कहा- ‘मुख्यमंत्रीजी व्यापम की इन्वेस्टीगेशन होगी क्या’ मुख्यमंत्री सिर हिलाकर कर सहमति जताई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News