भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, आईडीए पर जमकर की नारेबाजी

Farmers-protest-against-land-acquisition

इंदौर| भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने आज इंदौर विकास प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया | इस दौरान किसानों ने आईडीए के मुख्य द्वार पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बड़ा बांगड़दा और पाला खेड़ी से आए किसानों का कहना था कि विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 176 में वह किसानों की जमीन ले रहे हैं जबकि पूर्व में कई योजनाओं के लिए किसानों की जमीनें ली गई थी। लेकिन अभी तक प्लॉट  किसानों को नहीं मिले। इसको लेकर किसानों की मांग है कि उन्हें आईडीए 40% राशि दे। इस दौरान किसानों ने यह भी कहा कि पहले 169 इसकी में भी किसानों की जमीन थी लेकिन वह भी प्राधिकरण ने ले ली और अभी तक उसके प्लॉट नहीं दिए इसको लेकर किसान परेशान है कई बार चक्कर काटने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकल रहा और इसी के कारण अब किसान स्कीम नंबर 176 में अपनी जमीन देने से इंकार कर रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News