लोकायुक्त का शिकंजा, पंचायत इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

-Lokayukta-action-Panchayat-Inspector-kanchan-jha-caught-takes-bribe-in-jabalpur

जबलपुर | पनागर जनपद में भ्रस्टाचार रुकने का नाम ही नही ले रहा है, वहीं कुछ लोगों ने भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने की ठान ली है, जिसके चलते पनागर में एक के बाद एक लोकायुक्त के छापे पड़ रहे हैं| पूर्व में पनागर जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री ब्रजेन्द्र साहू भी लोकायुक्त की कार्यवाही में रंगे हांथों ट्रेप हुए थे, इसके बाद अभी हाल में ही पनागर तहसील में पदस्थ दो पटवारियों को लोकायुक्त ने रंगे हांथो पकड़ा था|  गुरूवार को पनागर जनपद में लोकायुक्त ने 4000 रु की रिश्वत लेते पंचायत इंस्पेक्टर कंचन झा को रंगे हांथो पकड़ा। जैसे ही लोकायुक्त ने कार्यवाही की, मामले की भनक लगते ही जनपद में सचिवो, सहायक सचिवो का हुजूम लग गया | पंचायत इंस्पेक्टर से परेशान कई सचिव लोकायुक्त एवं शिकायतकर्ता की कार्यवाही की तारीफ करते नजर आए।

मामला पनागर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया का है, जहां के सचिव शिव कुमार पटेल ने संवाददाता से बताया कि कुछ दिनों पूर्व ग्रामवासियों द्वारा पंचायत के कार्यों में गुणवत्ता की जांच करने शिकायत की गई थी, जिसमे मुड़िया ग्राम में Cc रोड निर्माण ओर बाउंड्री वाल निर्माण डुंगरिया की जांच के संबंध में पंचायत के रिकॉर्ड जप्त थे, जांच पूरी होने के उपरांत ग्राम सचिव द्वारा पंचायत इंस्पेक्टर के पास जमा बैंक की कॉपी, केश बुक तथा पासबुक वापस मांग रहा था जिसे वापस करने के एवज में पंचायत इंस्पेक्टर कंचन झा द्वारा ग्राम सचिव से 4000 रु की मांग की जा रही थी| रुपये न देने के कारण पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा रिकॉर्ड देने में आनाकानी की जा रही थी जिससे परेसान होकर ग्राम सचिव ने 14 तारीख को लोकायुक्त के समक्ष पूरा मामला बताया जिसके बाद आज दोपहर लगभग 2 बजे ग्राम सचिव ने पंचायत इंस्पेक्टर कंचन झा को तय राशि 4000 रुपये दिए जहां मोके पर उपस्थित लोकायुक्त की टीम ने तुरंत कार्यवाही कर दबोच लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News