प्रेम जाल में फंसाकर शादी के नाम पर ठगने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस तक पहुंचा मामला

Fake-gangs-cheating-on-the-name-of-marriage-by-trapping-in-love-

 जबलपुर|  जबलपुर शहर में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि पहले तो भोली भाली कॉलेज छात्राओं से दोस्ती करते है और फिर अपनी दोस्ती को मजबूत करते हुए विवाह करते है और फिर जब विवाह हो जाता है तो युवती से अच्छी खासी रकम की मांग करते है। जबलपुर एएसपी के पास एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि राहुल चौबे नाम का युवक अपने दो अन्य दोस्तो के साथ मिलकर पहले तो उससे दोस्ती की ओर फिर बाद में प्यार का नाटक करते हुए उससे विवाह रचाया ओर कुछ दिन अपने साथ रखकर रु की मांग करना शुरू कर दिया। ऐसे में जब युवती ने रु देने से मना कर दिया तो उसे छोड़कर किसी दूसरी युवती की तलाश में जुट गए। 

एसपी कार्यालय पहुँची 22 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई की राहुल चौबे जो कि उसका पुराना दोस्त था अब जबकि युवती का  विवाह हो गया तो बार बार उसे धमकी देकर अपने साथ शादी करने को मजबूर किया और जब युवती ने राहुल की बात मानकर उससे विवाह कर लिया तो कुछ दिन बाद उससे भी रु की डिमांड करना शुरू हो गई।युवती की माने तो आरोपी युवक राहुल अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े घरों की कई  लड़कियों को अपने जाल में फ़सा रखा है।इधर युवती की शिकायत पर एएसपी डॉ संजीव ने अधारताल थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिये है।हम आपको बता दे कि राहुल चौबे ओर उसके साथी शोशल साइड के जरिये भी कई युवती से दोत्ती के जरिये रु ले चुके है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News