मेट्रोमोनियल साइट पर NRI बनकर लेडी डॉक्टर को ठगने वाला गिरफ्तार

State-cyber-police-arrested-accused-who-cheated-dcotor-in-jabalpur

जबलपुर|

मेट्रोमोनियल साइट पर आरोपियो द्वारा फर्जी प्रोफाइल बनाकर स्वयं को विदेशी नागरिक बनकर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबलपुर में रहने वाली ने एक महिला जो कि पेशे से डॉक्टर है उसने साइबर पुलिस से शिकायत की थी कि मेट्रोमीनियल साइट पर डाॅ राहुल नाम के व्यक्ति ने फ्रेन्ड रिक्वेस्ट सेन्ड की जिसको एक्सेप्ट करने के बाद उसने अपने आपको लंदन का  बताया और दोस्ती की। कुछ दिनों बाद आरोपी ने महिला डॉक्टर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और ये कहा कि मैं जल्द ही भारत आ रहा हूँ पर उससे पहले कुछ गिफ्ट ओर रु अपने साथी के हाथों से भेज रहा हूं। बात होने के 2 से 3 दिन बाद महिला से बातचीत के दौरान ये कहकर रु की मांग की जाती है कि जो गिफ्ट और रु आपको भेजे थे उनकी राशि अधिक होने के चलते कस्टम विभाग में फस गया है।कस्टम से सामान छुड़वाने के लिए आरोपी ने लेडी डॉक्टर से रु की मांग की ओर उससे करीब ढाई लाख रु की मांग की जिसे महिला ने तुरंत दे दिया।दुबारा फिर महिला के पास जब 97 हजार रु की मांग की गई तो उसने   शिकायत राज्य सायबर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने  धारा 419,420,468 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।विवेचना के दौरान संबंधित संदिग्ध खाता की जानकारी बैंक से प्राप्त की  तो पता चला कि आरोपी लंदन का नही बल्कि ग्वालियर का रहने वाला है और उसका नाम प्रदीप जाटव है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News