कान्हा से जबलपुर लाए गए मादा शावक की हुई सफल सर्जरी

जबलपुर। कान्हा टाइगर रिजर्व में घायल हुए मादा शावक को ईलाज के लिए आज वैटनरी अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने करीब पाँच घंटे की अथक मेहनत से शावक का सफल ऑपरेशन किया।मादा शावक को पैर में चोट लगी थी जिसका ईलाज कर शावक का पैर काटा गया।डॉक्टरों को आंशका थी कि अगर समय रहते शावक का पैर नही काटा गया तो उनके पूरे शरीर में जहर फैल सकता है।कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक शावक  जब मुक्की रेंज में अपने भाई बहनों के साथ खेल रहा था तभी उसका पैर लकड़ियों के बीच फस गया जिसके चलते वह घायल हो गया था।रेंज में शावक को पहले बेहोश कर पकड़ा गया और फिर ईलाज के लिए जबलपुर वैटनरी अस्पताल लाकर उसका सफल ऑपरेशन किया गया।हांलकि घायल होने को लेकर शिकार की जताई जा रही आंशका को कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पूरी तरह से विराम दे दिया है।कान्हा पार्क में पदस्थ डिप्टी रेंजर अंजना की माने तो जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि एक शावक मुक्की रेंज के पास घायल हो गया है और दर्द से कराह रहा है वैसे ही टीम वहाँ पहुँची और सुरक्षित लकड़ियों से निकाल कर उसे ईलाज के लिए जबलपुर लाया गया।फिलहाल अब कुछ दिन देखरेख के लिए शावक को फॉरेन्सिक सेंटर में रखा जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News