लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, EVM की FLC करने इंजीनियरों की टीम पहुंची जबलपुर

Team-of-engineers-reached-Jabalpur-for-FLC-of-evm-machine-

जबलपुर| विधानसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जबलपुर जिला प्रशासन भी ईवीएम और वीवी पेट मशीनों की एफएलसी में जुट गया है।एमएलबी स्कूल में स्थित स्ट्रांग रूम को आज समस्त राजनीतिक दलों की उपास्थिती में खोला गया है जहाँ इंजीनियर इन मशीनों का रेंडमाइजेशन करेंगे और इन्ही मशीनों का उपयोग आने वाले लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होगा।ईवीएम मशीनों को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भारत इलोक्ट्रानिक लिमिटेड से 15 इंजीनियर जबलपुर पहुँच चुके है जहाँ वो मशीनों की एफएलसी का काम करेंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जबलपुर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की सीट के लिए आपत्ति नही लगी है जिसमे कि ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखा जाए लिहाजा चुनाव के 45 दिन पश्चात इन मशीनों को एफएलसी के लिए उपयोग किया जा रहा है।जबलपुर स्ट्रांग रूम में वीवी पेट मशीन 3500 से अधिक है जबकि ईवीएम की दोनो यूनिट की बात करे तो कंट्रोल यूनिट 3100 है वही बेलिट यूनिट 3800 है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News