जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झाबुआ की जीत का मनाया जश्न

जबलपुर। मध्य प्रदेश में झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। यही वजह है कि कांग्रेस को मिली जीत के बाद जश्न का सिलसिला भी शुरू हो गया है। झाबुआ सीट अपने कब्जे में करने के बाद ख़ुशी से लबरेज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जबलपुर में भी जमकर जीत का जश्न मनाया। झाबुआ सीट से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत की ख़ुशी में जश्न मना रहे हैं। 

कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने रसल चौक पर जमकर आतिशबाजी की और एक – दूसरे का मुंह मीठा कराया।जीत का जश्न मना रहे सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया एक अच्छे नेता हैं।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झाबुआ उपचुनाव को यह कहते हुए लड़ा था कि झाबुआ वह जीत होगी जो कि मध्य प्रदेश की सरकार को बदल देगी पर ठीक इसके विपरीत हुआ और झाबुआ उपचुनाव में भी भाजपा को बुरी तरह से पराजय मिली है। सामाजिक न्याय मंत्री की मानें तो 10 माह पहले मध्य प्रदेश की जनता ने जिस सरकार को चुना था उसे अब और भी मजूबत कर दिया है। वहीं महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव पर सामाजिक न्याय मंत्री का कहना था कि भाजपा ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस जीरो है पर जिस तरह से उन्हें इस चुनाव में जीत मिली है वह पिछले प्रदर्शन से बहुत बेहतर है।मंत्री लखन घनघोरिया की माने तो जिस प्रकार से भय का वातावरण महाराष्ट्र में बनाया गया था और शरद पवार,प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ कार्यवाही की गई यदि निष्पक्ष चुनाव करवा लिए जाते तो महाराष्ट्र में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ती।उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा का दावा था कि पूरे देश में कांग्रेस को जनादेश नहीं मिलेगा पर हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव बता रहे हैं कि भाजपा की लोकप्रियता धीरे धीरे घट रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News