ट्रांसफार्मर में लगी आग, एक मोटरसाइकिल ख़ाक, चाय की दुकान भी जली

fire-in-Transformer-in-jabalpur

जबलपुर|

भीषण गर्मी के बीच जबलपुर शहर में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। कल जहां शॉर्ट सर्किट से हाई कोर्ट में आग लग गई थी वहीं आज शाम अचानक आईएसबीटी के पास एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।वही अचानक भड़की आग ट्रांसफार्मर के पास स्थित एक चाय की दुकान तक पहुँच गई जहाँ आग की चपेट में दूकान में रखा गैस सिलेंडर आ गया। जैसे-जैसे आग बढ़ रही थी वैसे वैसे लोगों में हड़कंप की स्थिति बन रही थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस नहीं हो पाने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ है क्योंकि इससे पहले भी इस ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट जैसी स्थिति बन चुकी थी बावजूद इसके विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं समझी।बहरहाल फायर ब्रिगेड ने आप पर काबू पा लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News