जबलपुर में 6 महीने में 6245 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का खुलासा

in-Jubalpur-reveals-Rs-6

जबलपुर|  संस्कारधानी जबलपुर शहर हवाला कारोबार का गढ़ बन गया है। जबलपुर से हवाला के जरिए देशभर में करोड़ों रुपए पहुचाये जा चुके हैं। शहर में हवाला का कारोबार कितने बड़े स्तर पर चल रहा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 महीने में 6245 करोड रुपए के हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है। शहर के चार अलग-अलग हवाला कारोबारियों के पास से नगद के साथ साथ भारी भरकम रकम का रिकॉर्ड भी जप्त किया गया है। 

जबलपुर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमारी और जांच के दौरान चार हवाला कारोबारियों को पकड़कर पूछताछ की तो हवाला के गोरखधंधे का खुलासा हुआ।सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने जांच के दौरान चार हवाला कारोबारियों के लैपटॉप और दस्तावेजों को भी खंगाला, हाल के दिनों में शहर में अगरबत्ती का काम करने वाले खूबचंद लालवानी को पकड़ा गया उसके लैपटॉप की जांच की गई तो यह खुलासा हुआ कि वह 2013 से ही इस गोरखधंधे में सक्रिय है। वह अकेला ही अब तक देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में 4125 करोड रुपए हवाला के जरिए इधर से उधर कर चुका है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News