प्रधानाध्यापक ने कमलनाथ को कहा ‘डाकू’, वीडियो वायरल, कार्रवाई पर अड़ी कांग्रेस

Published on -

जबलपुर|  शिवराज सिंह हमारे……है और कमलनाथ डाकू है,  कुछ इस तरह के शब्द कहकर सुर्खियों में आए शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्रथमिक शाला के प्रधानाध्यपक मुकेश तिवारी कांग्रेस के लिए काटा बन गए है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अयोध्या तिवारी के साथ कांग्रेस का एक दल इस मामले में अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर छवि भारद्वाज के पास पहुँचा और माँग की है कि ऐसे शिक्षक को तुरंत ही बर्खास्त किया जाए जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की बात करता है। 

दरअसल, शिक्षक मुकेश तिवारी ने हाल ही में एक सार्वजानिक मंच से कहा था कि शिवराज जी हमारे जैसे भी हैं….तो कमलनाथ डाकू है। प्रधानाध्यपक मुकेश तिवारी का ये बयान लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर छवि भारद्वाज के पास पहुँच कर उनसे माँग की है कि जल्द से जल्द उन्हें हटाया जाए। कांग्रेस दल ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर शिकायत के बाद भी मुकेश तिवारी पर कार्यवाही नही होती है तो इसके लिए कांग्रेस अपने स्तर से प्रयास करेगा। इधर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने आश्वासन दिया है कि शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News