मजदूर सुरक्षा योजना के लाभ के लिये भटक रहे हितग्राही

labor-are-not-getting-facility-

खंडवा/खालवा। सुशील विधानि।

प्रदेश सरकार की महती योजना का लाभ पाने के लिए हितग्राहियों को दर दर भटकना पड़ रहा है।ताजा मामला आदिवासी विकासखंड खालवा के वन ग्राम तावखेड़ी का जहाँ के युवक पूनम पिता टेपा की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी डुमिबाई और बच्चो के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया।ऐसे में म.प्र.की हितग्राही मूलक ,मजदूर सूरक्षा योजना की याद आयी।पूनम की पत्नी ने करीब 8 महीने पहले योजना का लाभ लेने के लिये विधिवत आवेदन किया ।कई बार जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारी के चक्कर भी लगाएं किंतु अब तक योजना का लाभ नही मिल पाया।खंडवा जिला के अंतिम छोर पर हरदा जिला और बैतूल जिला की सीमा पर बसे गाँव के लोगो को जिला व ब्लॉक मुख्यालय से दूरी अधिक होने की वजह से जहाँ मूलभूत सुविधाओं का पूर्णतः लाभ नही मिल पाता वही हितग्राही मूलक योजना का लाभ लेने के लिये भी काफी मसक्कत करनी पड़ती।बार बार शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता है जिससे कड़ी मेहनत से मिली मजदूरी गंवाकर भी अधिकारी-कर्मचारी की उदासीनता के कारण  डुमी बाई जैसे भोले भाले आदिवासी ग्रामीण योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News