इस सीट पर बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, टिकट ना मिलने से जयस ने उतारा उम्मीदवार, पार्टी में खलबली

JaYS-made-the-candidate-for-Ratlam-Lok-Sabha-seat-in-mp

रतलाम। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनैतिक हलचल  दिनों दिन तेज होती जा रही है।बीजेपी ने 28  और कांग्रेस ने सभी 29  सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है, वही इंदौर को बीजेपी ने अब भी होल्ड पर रखा हुआ है। इसी बीच विधानसभा में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाले जय आदिवासी युवा संगठन (जयस)  ने लोकसभा से पहले फिर मुश्किलें खड़ी कर दी है। टिकट ना मिलने से नाराज जयस ने रतलाम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिया है। जयस की इस बगावत के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है।इधर, बीजेपी से जीएस डामोर मैदान में है जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बेटे को विधानसभा में हराया था और अब उनसे से सीधा मुकाबला करने वाले है। जयस के मैदान में उतरने कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना मुश्किल होता जा रहा है।खैर जीत किसकी होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

दरअसल, जयस ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में  बैतूल, रतलाम- झाबुआ, धार और खरगोन (छह एसटी सीटों में से चार) पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने इस मांग को नजरअंदाज कर दिया। जिसके बाद जयस ने बीजेपी की तरफ रुख किया लेकिन वहां भी ज्यादा तवज्जों नही मिली, जिसके बाद जयस ने खुद ही मैदा मे उतरने की ठानी और उम्मीदवारों को मैदान में उतारना शुरु कर दिया है। फिलहाल जयस की तरफ से रतलाम-झाबुआ सीट से डॉक्टर अभय ओहरी को  प्रत्याशी बनाया है।वही खरगोन से डॉ. रक्षा मुजाल्दा, धार से भगवान सिंह और बैतूल से डॉ. रुपेश पद्माकर को संगठन का प्रत्याशी बनाए जाने की तैयारी है।हालांकि अभी नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है,उम्मीद की जा रही है इनके भी नाम का जल्द ऐलान किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News