नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ खड़ा हुआ शहर, सभी धर्मों के लोगों ने कहा यह अन्याय

भोपाल। लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पारित होने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार को हुए अलग-अलग प्रदर्शनों के दौरान सभी जाति, धर्म, समुदाय, वर्गों के लोगों ने एक स्वर में इसका विरोध करते हुए इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था का मखौल बताया। बड़ी तादाद में एकत्र हुईं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस बदलाव को देश के टुकड़े करने वाला और एक समुदाय विशेष को टारगेट करने वाला बताया।

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर भोपाल के बाणगंगा चौराहे और इकबाल मैदान पर मानव श्रृंखला बनाकर संशोधन का विरोध किया गया। इस मौके पर लेखक, कलाकार, कवि, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी तादाद में शहरियों ने अपनी आमद दर्ज कराई। मौजूद वक्ताओं ने इस विधेयक को भारत के संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों और प्रावधानों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि विधेयक में पाकिस्तान, बांगलादेश, अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देना और देश में मौजूद मुसलमानों को हाशिये पर ले जाना एक तय लक्ष्य पर काम करने वाला कृत्य बताया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News